सीवान, दिसम्बर 27 -- मैरवा, एक संवाददाता। रेड क्रॉस सोसाइटी सीवान के द्वारा आर एल बी क्लब के खिलाड़ियों के बीच कंबल का वितरण किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अभिषेक कुमार सिंह व आई एम ए सचिव डॉ शरद चौधरी की उपस्थिति में रेड क्रॉस सीवान द्वारा 40 कंबल प्रदान किया गया । रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक सह संस्थापक संजय पाठक ने बताया कि अकादमी की स्थापना काल से ही आई एम ए के चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की प्रशिक्षणार्थी खिलाड़ियों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाते रहे हैं। रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह द्वारा रेडक्रॉस कीओर से खिलाड़ियों के लिए 40 कंबल वितरित किए गए । इस अवसर पर चिकित्सकों ने कहा कि आईएमए सीवान इस अकादमी के लिए 24 घंटे हर संभव सहायता के लिए उपलब्ध है। इस अवसर पर अंतर...