जमशेदपुर, जुलाई 3 -- जमशेदपुर। रेडक्रॉस में अंधापन निवारण अभियान की शुरुआत 12 जुलाई से होगी। इससे 12 से 14 जुलाई, 19 से 21 जुलाई और 26 से 28 जुलाई तक तीन दिवसीय तीन नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर का आयोजन होगा। वहीं, 5 अर्बन नेत्र क्लीनिक रेडक्रॉस कार्यालय साकची में प्रत्येक मंगवलार को 1, 8, 15, 22, 29 को आयोजित होना है। जहां नेत्र रोगियों के ऑपरेशन हेतु चयन के साथ ऑपरेशन कराये लोगों की पोस्ट ऑपरेटिव जांच, चश्मा जांच आदि की व्यवस्था निर्धारित की जाती है। दूसरी ओर, युवाओं के लिए 5 जुलाई से 10 जुलाई तक 208वें सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग का आयोजन किया जायेगा। जबकि, जुलाई के प्रत्येक शुक्रवार को ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...