देवघर, मई 22 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। पनाहकोला स्थित दत्ता चरेटेबुल अस्पताल परिसर में भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी कार्यालय का बुधवार को सूबे के केबिनेट मंत्री सह स्थानीय विधायक हफीजुल हसन ने जायजा लिया। सोसाईटी अध्यक्ष सह एसडीओ नीरज कुमार, सचिव महेन्द्र घोष, चेयरमेन डॉ. अरूण गुटगुटिया, वाईस चेयरमैन अरविन्द यादव समेत अन्य सदस्यों ने मंत्री हफीजुल हसन को फुलमाला व बुके देकर गर्म जोशी से स्वागत किया। सोसाईटी के चेयरमैन डॉ. अरुण गुटगुटिया के विशेष आग्रह पर मंत्री पहुंचे। मंत्री ने दत्ता चेरेटबुल अस्पताल भवन का निरीक्षण किया और कहा कि यह बहुत पुराना और जर्जर भवन है। इसे जिर्णोद्धार करने की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने चाहरदिवारी निर्माण और जर्जर भवन के जिर्णोद्धार के लिए 25 लाख की राशि उपलब्ध कराने का घोषणा किया। जिसे सदस्यों ने ताली बजा कर स्वागत किया...