जमशेदपुर, जुलाई 14 -- जमशेदपुर। रेडक्रॉस में जुलाई में अंधापन निवारण अभियान के तहत बागबेड़ा के राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में 19 से 21 जुलाई और 26 से 28 जुलाई तक तीन दिवसीय तीन नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर का आयोजन होगा। वहीं, तीन अर्बन नेत्र क्लीनिक रेडक्रॉस कार्यालय साकची में प्रत्येक मंगवलार को 15, 22 व 29 को नेत्र जांच शिविर आयोजित करने वाला है। आयोजित होना है। जहां नेत्र रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन व चश्मा जांच की व्यवस्था होगी। इधर,रेडक्रॉस सोसाईटी के सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि, जुलाई में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से 19 और 29 जुलाई को रक्तदान शविर का आयोजन मानवसेवा के तहत होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...