जमशेदपुर, जुलाई 31 -- जमशेदपुर। रेडक्रॉस सोसाईटी द्वारा अगस्त में जमशेदपुर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न संगठन के सहयोग से पांच नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाएगा। श्याम कुमार ने बताया कि, 1 अगस्त से स्वास्थ्य जांच शिविर शुरू होगा। 7 अगस्त को भाटिन किसान क्लब, 13 अगस्त को देवली मिडिल स्कूल, 20 अगस्त को शंकरदा पंचायत भवन और 24 अगस्त को सोनारी में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगेगा जबकि, 5 अगस्त को साकची के होटल में रक्तदान, 8 अगस्त को एमसीकेएस फूड फॉर हंगरी के संयोजन में रक्तदान, 12 अगस्त को श्री श्याम सेवा समिति बिष्टुपुर के सहयोग से रक्तदान, 24 अगस्त को सोनारी बहरागोड़ा में रक्तदान और 30 अगस्त को एनआईटी एलुमुनाई एसोसिएशन की मदद से रक्तदान शिविर लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...