मुरादाबाद, मई 7 -- मुरादाबाद। जिस रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से गरीब और बेसहारा लोगों की मदद उनके किसी गंभीर बीमारी आदि से पीड़ित होने पर कराए जाने की व्यवस्था है वह सोसाइटी मुरादाबाद में जबरदस्त तंगहाल नजर आ रही है। सालाना सवा सौ अरब का निर्यात करने वाले शहर मुरादाबाद में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सिर्फ सवा सौ मेंबर हैं। जिन्होंने सौ से एक हजार रुपये तक के निर्धारित शुल्क को चुकाकर सोसाइटी की सदस्यता प्राप्त की है। नाममात्र का निर्धारित शुल्क चुकाकर भी सोसाइटी की मेंबरशिप लेने को कारोबारियों समेत शहर के तमाम लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। यहां तक कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत पंजीकृत तमाम डॉक्टर भी जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के मेंबर नहीं बने हैं। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत साढ़े पांच सौ निजी डॉक्टर पंजीकृत हैं, जबकि, सोसाइटी के मेंबर सिर्फ स...