बस्ती, अक्टूबर 11 -- बस्ती, निज संवाददाता। रेडक्रास सोसायटी में अविश्वास प्रस्ताव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रेडक्रास सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य अशोक सिंह, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, इमरान अली, राहुल श्रीवास्तव, हरीश सिंह, कुलवेंद्र सिंह ने डीएम, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महासचिव रामानंद कटियार और राज्यपाल को पत्र भेजकर कमेटी को भंग कर नई कमेटी बनाने की मांग की। रेडक्रास सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्यों ने रेडक्रास के कई पदाधिकारियों पर पर अनेक गंभीर और मनमानी के आरोप लगाए हैं। डीएम ने नियमानुसार कार्यवाई का भरोसा दिया है। रेडक्रास सोसायटी के पूर्व सचिव कुलवेंद्र सिंह, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. वीके वर्मा ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी मानव सेवा से जुड़ी विश्व स्तर की संस्था है। बस्ती में कोरोना संकट काल के दौरान सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया गया। ...