मुंगेर, अगस्त 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता । बाढ़ की विभीषिका के बीच बेघर हो चुके बाढ़ पीड़ितों के बीच सोमवार को भारतीय रेडक्रास सोसाइटी और मुंगेर सेवा मंच की ओर से नाश्ता का पैकेट, बिस्कुट व ब्रेड का वितरण किया गया। समाहरणालय के समक्ष केसी सुरेन्द्र बाबू पार्क, अशोक क्लब सहित किला परिसर में यत्र-तत्र शरण लिए बाढ़ पीड़ितों के बीच बिस्कुट व ब्रेड का वितरण भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के सदस्यों द्वारा किया गया। रेडक्रास के सचिव देव प्रकाश, हेमंत सिंह, कृष्ण कुमार अग्रवाल, संजय चमड़िया, लालू यादव, अंकित, अनिल साधवानी सहित अन्य सदस्यों ने सुबह 7 बजे से घूम घूम कर 300 बाढ़ पीड़ित बच्चों के बीच बिस्कुट व ब्रेड का वितरण किया। सचिव देव प्रकाश ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सामुदायिक किचन में बाढ़ पीड़ितों को 2 समय भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन बच्चे नाश...