पीलीभीत, मई 9 -- पीलीभीत, संवाददाता। इंडियन रेड क्रास सोसाइटी की ओर से स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के राजकीय रक्तकोष केंद्र में रेडक्रास दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने रक्तदान किया। उद्घाटन डीएम/रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। शिविर में सबसे पहले रक्तदान अद्वितीय अग्निहोत्री ने रक्तदान किया। यह उनका बीसवां रक्तदान था। डीएम संजय कुमार सिंह ने उनको प्रोत्साहित किया। अद्वितीय ने डीएम को बताया कि वह प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करते हैं। रक्तदान शिविर में सचिन सक्सेना, आयुष सक्सेना, उज्ज्वल सक्सेना, कपिल कुमार, रणवीर सिंह, हाशिम अंसारी ने रक्तदान किया। रेडक्रास सोसाइटी के राज्य प्रबंध समिति के सदस्य डॉ.अमिताभ अग्निहोत्री ने डीएम, सीएमओ डॉ.आलोक कुमार, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाव...