मुजफ्फर नगर, मई 9 -- मुजफ्फरनगर। रेडक्रास दिवस पर गुरुवार को रेड क्रॉस भवन में कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर फिजियोथैरेपी सेंटर का भी शुभारंभ सीएमओ ने किया। रेडक्रास दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमओ डा. सुनील तेवतिया, सीएमएस संजय वर्मा सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान सोसाएटी के चेयरमैन डॉ अशोक अरोड़ा ने बताया कि विश्व स्तर पर रेड क्रॉस की स्थापना वर्ष 1862 में हुई थी। इसके जनक हेनरी डोनेट को पहला शांति पुरस्कार प्राप्त किया था। भारत में संसद द्वारा पारित अधिनियम के अंतर्गत पूरे देश में यह संस्था कार्यरत है संसार के 163 देश इसके सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर में भी इस समय लगभग 250 आजीवन सदस्य हैं, जिनकी संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी की रेड क्रॉस के माध्यम से शीघ्र ही जन...