मुंगेर, अगस्त 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । किला परिसर स्थित समाहरणालय के आस पास उंचे स्थानों पर शरण लिए बाढ़ पीड़ित परिवार के बच्चों के लिए नाश्ता के रूप में ब्रेड व बिस्कुट का वितरण गुरूवार को भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के सदस्यों द्वारा किया गया। अशोक क्लब के समीप लगभग 300 बच्चों के बीच बिस्कुट व ब्रेड के पैकेट का वितरण किया गया। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के सचिव देव प्रकाश ने बताया कि बच्चों के बीच नाश्ता वितरण कराते हुए टेंट का निर्माण कराया गया है, ताकि बाढ़ पीड़ितों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि बारिश के बीच रेडक्रास के द्वारा लगातार पांचवें दिन बाढ़ पीड़ित बच्चों के बीच ब्रेड और बिस्किट कराया गया। ब्रेड बिस्कुट वितरण कार्यक्रम में हेमंत कुमार, कृष्ण कुमार अग्रवाल, संजय चमड़िया, अनिल सधवानी सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...