काशीपुर, जून 15 -- काशीपुर, संवाददाता। उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा इकाई के तत्वावधान में आयोजित प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के तहत 30 प्रशिक्षणार्थियों ने प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें सीपीआर, हार्ट अटैक, रक्तस्राव रोकने आदि की जानकारी दी गई। रविवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवक्ता फर्स्ट एड विमल कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को ह्रदय फेफड़ों को पुनर्जीवित के तहत सीपीआर देना ,एलएलएफ (देखना, सुनना, महसूस करना) घाव, चोट या कटने आदि से रक्तस्राव की रोकथाम, विभिन्न प्रकार की पट्टियों और उनके बांधने के तरीके, हार्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज व अन्य प्राथमिक चिकित्सा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान और प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। सोसायटी सचिव अरुण पंत ने बताया कि सोसाइटी द्वारा आयोजित प्रशिक...