मिर्जापुर, मई 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी मीरजापुर द्वारा स्वामी विवेकानंद सभागार सीएमओ कार्यालय मे आयोजित (मानवता के पक्ष मे) विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि व अपर जिला जज विनय कुमार आर्य ने कहाकि पीड़ित असहाय लोगों की आवश्यकता की पूर्ति में सहयोग करना ही मानवता है। इसके लिए थोड़ा सा भी शारीरिक आर्थिक सामाजिक सहयोग किया जाए तो बहुत कुछ समस्याए दूर हो सकती है। उन्होंने कहा कि रेडक्रास के संबंध में आम जनमानस को जागृत करना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जाए, क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएमओ डॉ. सीएल वर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार की मदद करना मानवता ही है। उन्होंने आह्वान किया कि रेडक्रास के सदस्य बन कर सेवा क...