सहारनपुर, जुलाई 13 -- डीएम के आदेश पर कांवड़ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा रेट लिस्ट, फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप की जानकारी एवं खाद्य लाइसेंस की प्रति चस्पा कराई गई। होटल, रेस्टोरेंट मालिक व भंडारा संचालकों को खाद्य सुरक्षा के मानकों की जानकारी दी गई और उन्हें निर्देशित किया गया कि वे सभी खाद्य सामग्री स्वच्छता के उच्च स्तर का पालन करते हुए तैयार करें। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने भोजन बनाने की जगह, पानी की गुणवत्ता तथा सफाई व्यवस्था की भी जांच की। साथ ही, मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को भी खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि कैसे साफ-सुथरा भोजन उनकी सेहत के लिए जरूरी है और किसी भी अनियमितता की स्थिति में फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप के माध्यम से शिकायत की जा सकती है।

हिं...