वाराणसी, दिसम्बर 5 -- वाराणसी। कोहरे के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप की उपयोगिता पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया। परिवहन अधिकारियों ने नियमित जांच के दौरान ट्रैक्टर स्वामियों एवं चालकों को लाल रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप की अनिवार्यता, सड़क सुरक्षा, रात्रिकालीन दृश्यता तथा लेन अनुशासन संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान 30 वाहनों का चालान किया गया तथा 4 वाहनों को सीज किया गया। बाबतपुर स्थित आरटीओ कार्यालय में ऑटो यूनियन, ट्रक और बस यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी हुई। अभियान में एआरटीओ (प्रशासन) मनोज प्रसाद वर्मा, एआरटीओ (प्रवर्तन) सुधांशु रंजन, सम्भागीय निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, यात्रीकर अधिकारी अखिलेश पांडेय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...