सहारनपुर, जनवरी 7 -- संभागीय परिवहन विभाग (प्रवर्तन) द्वारा रोशनी मानव सेवा ट्रस्ट के सहयोग से सैयद माजरा टोल प्लाजा पर विशेष शिविर आयोजित कर, रेट्रो रिफ्लेक्टर की अनिवार्यता एवं उपयोगिता के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया और वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई। आरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में वाहन चालकों को रात्रिकालीन आवागमन के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु रेट्रो रिफ्लेक्टर की अनिवार्यता एवं उपयोगिता के बारे में जागरूक किया गया तथा विभिन्न वाहनों पर निःशुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। इस दौरान अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने, रात्रि में चलने वाले वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर व अन्य सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से लगाए जाने तथा यातायात नियमों के पालन की अपील की। एआरटीओ प्रवर्तन एमपी सि...