एटा, मई 21 -- रेट्रोफिटिंग योजना के तहत ग्राम पंचायतों में छोटी मोटी कमियों के कारण बंद पड़े घरेलू शौचालयों को पुन: क्रियाशील कराया जा रहा है। इसके लिए पंचायती राज विभाग के माध्यम से सर्वे कार्य कराया जा रहा है। जिन ग्राम पंचायतों में यह कार्य पूरा हो चुका है। वहां पंचायत निधि से शौचालयों का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की सभी 569 ग्राम पंचायतों में बनाए गए ऐसे घरेलू शौचालयों सर्वेक्षण कराया जा रहा है। जो विभिन्न प्रकार कमियों के कारण बंद पड़े हैं, जिसकी वजह से लोग उनका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं और फिर से खुले में शौंच करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। रेट्रोफिटिंग योजना के तहत ग्राम पंचायतों में निष्क्रीय पड़े घरेलू शौचालयों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके बाद विभिन्न प्रकार की कमियों के कारण निष्क्रीय पड़े घरे...