अलीगढ़, सितम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधी आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में रविवार को 'रोसेंट एडवांसमेंट इन कैटेरेक्ट एंड रेटीना सर्जरी पर सेमिनार आयोजित हुआ। मैरिस रोड स्थित एक होटल में आयोजित सेमिनार में विभिन्न जिलों से 75 वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक शामिल हुए। विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का शुभारंभ हॉस्पिटल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एलडी वार्ष्णेय, प्रभारी सचिव पिंकी भाटिया, कोषाध्यक्ष सुरेश गोयल, डॉ. एके सिंघल व सीएमओ डॉ. अजय सक्सेना ने किया। मेरठ के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. उमंग वर्मा व डॉ. गौरव मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। डॉ. अमित गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सेमिनार में अलीगढ़ के अलावा मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, एटा व हाथरस जनपदों के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सकों ने सहभागिता की। विशेषज्ञ...