वाराणसी, अक्टूबर 13 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आईएमएस बीएचयू के क्षेत्रीय नेत्र संस्थान (आरआईओ) का सातवां स्थापना दिवस रविवार को मना। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक (रायबरेली) सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने संस्थान में रेटिना सर्जरी के लिए 'विट्रेक्टोमी यूनिट' बनाने के लिए 30 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने बीएचयू से 1973 में एमकॉम किया है। उन्होंने कहा कि यूनिट की स्थापना से पूर्वांचल के रेटिना रोगियों को शहर के बाहर नहीं जाना होगा। विशिष्ट अतिथि आईएमएस निदेशक प्रो.एसएन संखवार थे। कार्यक्रम में डॉ. सुनिल मोरेकर, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. राकेश शाक्या, डॉ. दिवाकान्त मिश्रा, डॉ. करन भाटिया और डॉ. बीएन चौधरी ने व्याख्यान दिए। आयोजक सचिव और विभागाध्यक्ष प्रो. आरपी मौर्य ने वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 35 कर्मचारियों और रेजिडेंट डॉक्ट...