नई दिल्ली, जुलाई 14 -- अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में सोमवार को तूफानी तेजी आई है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर सोमवार को BSE में करीब 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 396 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेटिंग के मोर्चे पर अच्छी खबर और फंड जुटाने को लेकर होने वाली मीटिंग से रिलायंस इंफ्रा के शेयरों को तगड़ा बूस्ट मिला है। पिछले दो महीने में अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर 45 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 425 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 169.75 रुपये है। फंड जुटाने को लेकर 16 जुलाई को मीटिंगरिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) फंड जुटाने की तैयारी में है। अनिल अंबानी की फ्लैगशिप कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताय...