हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस, संवाददाता। मुरसान ब्लॉक के रेजीडेंशियल स्कूल सहित दस निजी स्कूल लगातार सूचनाएं देने में लापरवाही बरत रहे हैं। अब मुरसान ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी दस विद्यालयों की मान्यता प्रत्याहरण करने की संस्तुति कर अपनी आख्या बीएसए को सौंपी है। प्री-प्राइमरी व कक्षा एक में आरटीई के तहत गरीब बच्चों को निशुल्क दाखिले लॉटरी सिस्टम के जरिए दिए जाते है। विद्यालय संचालकों को 11 महीने की शुल्क प्रतिपूर्ति दी जाती है। बच्चों के अभिभावकों के खातों में पांच हजार रुपये दिए जाने का भी प्रावधान है। 2025-26 सत्र में चारों चरण के तहत प्रवेश पात्रता रखने वाले बच्चों को को प्रवेश दिए जा चुके हैं। लेकिन तमाम स्कूल संचालन प्रतिदिन आरटीई पोर्टल पर सूचना उपलब्ध नहीं करा रहे। बीईओ मुरसान गिर्राज सिंह ने की रिपोर्ट पर बीएसए स्वाती भारती ने ...