बाराबंकी, मई 13 -- बाराबंकी। स्वास्थ्य प्रशासन में डिप्लोमा कर रहे 12 रेजीडेंट चिकित्सकों ने मंगलवार को सीएचसी देवा का भ्रमण किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राधेश्याम गौड़ ने चल रही योजनाओं की जानकारी दी। उसके बाद चिकित्सक सीएमओ कार्यालय पहुंचे यहां पर सीएमओ से विभाग की सेवाओं के बारे में जाना। सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार संस्थान में एमडी सामुदायिक स्वास्थ्य प्रशासन व स्वास्थ्य प्रशासन में डिप्लोमा कर रहे 12 चिकित्सकों का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवा में संचालित स्वास्थ्य इकाईयों एवं उन पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी। एसीएमओ डॉ. राजीव सिंह, डॉ. पंकज चौधरी ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की संरचना, मॉनीटरिंग, रिपो...