गोरखपुर, जनवरी 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में रेजिस्टेंस टीबी की सबसे आधुनिक जांच सीबीनॉट ठप हो गई है। एक महीने से जांच किट खत्म है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से हजारों मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है। सीबीनॉट क्षय रोग पहचान की सबसे आधुनिक जांच है। यह एक ही नमूने से सामान्य टीबी और रेजिस्टेंस टीबी की पहचान करती है। 99 फीसदी सटीक रिजल्ट के साथ एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी का भी पता लगाती है। जिले के टीबी अस्पताल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, एम्स और बड़हलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ये मशीनें लगी हैं। मगर सीबीनॉट किट एक महीने से समाप्त हो चुकी है। नतीजा, जांच पूरी तरह ठप है। जिले में हर महीने करीब 4500 से 5200 नमूनों की सीबीनॉट जांच होती थी। अब मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा है या पुरानी विधियों पर निर्भर होना पड़ रहा है। जिले में है...