अयोध्या, दिसम्बर 19 -- अयोध्या संवददाता। अयोध्या कोतवाली पुलिस की ओर से विवाद के मामले में शांति भंग की कार्रवाई के बाद जमानत के लिए अदालत पहुंचे लोगों में फिर से मारपीट हुई। प्रकरण में पीड़ित ने दूसरे पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई शिकायत में एहसास गुर्जर पुत्र शत्रुघ्नदास निवासी गोलाघाट चौकी लक्ष्मण घाट का कहना है कि अयोध्या कोतवाली पुलिस ने उसको पाबंद करते हुए शांति भंग में चालान किया था। पुलिस उसको अपनी अभिरक्षा में लेकर पेश करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित न्यायालय रेजीडेन्ट मजिस्ट्रेट ले गई थी। उसका आरोप है कि दूसरी पहर लगभग पौने तीन बजे अचानक विपक्षी सगे भाई शुभम मिश्रा व अर्जित मिश्रा निवासी गोला घाट,विपिन सिंह निवासी गोलाघाट बेगमपुरा, कोतवाली अयोध्या तथा आनन्द सिंह निवासी अश्विनीपुरम कोतवाली नगर व चार-पांच अन...