फतेहपुर, अक्टूबर 10 -- फतेहपुर। भारत-चीन युद्ध 1962 के रेजांग ला युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति में गुरुवार को सैनिक गेस्ट हाउस परिसर में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा व विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से किए गए इस आयोजन में 5100 दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव मनोज यादव व प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम पिछले छह वर्षों से जारी है और वीर अहीरवाल के रणबांकुरों की शहादत को याद दिलाता है। रेजांग ला युद्ध भारतीय सेना के इतिहास का स्वर्ण अध्याय है, जिसमें 124 में से 114 जवानों ने वीरगति पाई थी। कार्यक्रम में शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया तथा राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने युवा...