धनबाद, मई 26 -- धनबाद, वरीय संवाददाता रेजांगला से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक हमारे शौर्य को पूरी दुनिया ने देखा। ऑपरेशन सिंदूर में भी हमारे समाज के कई वीरों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया तो कई ने अपने अदम्य शौर्य से दुश्मनों से अपना लोहा मनवाया। रेजांगला से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक समाज ने अपना योगदान और बलिदान देकर अहीर रेजिमेंट की मांग को और भी संपुष्ट किया है। समाज को अहीर रेजिमेंट का हक मिलकर रहेगा। उक्त बातें कोडरमा विधायक सह झारखंड सरकार में पूर्व मंत्री रही नीरा यादव ने कहीं। वह रविवार को साबलपुर स्थित सहयोगी नगर सेक्टर 3 में यादव महासभा के भवन उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। उन्होंने सशक्त समाज व दहेज सहित अन्य कुरीतियों से मुक्त करने में युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। शिक्षा पर जोर दिया। इससे पूर्व कोडरमा विधायक नीरा यादव, बर...