हजारीबाग, मई 19 -- इचाक, प्रतिनिधि । रेजांगला के अमर शहीदों के लहू से लिप्त माटी की कलश यात्रा का दूसरा चरण झारखंड से शुरू हुआ जो रांची रामगढ़ तथा हजारीबाग होते हुए इटखोरी चतरा जा रहा था।जिसे चतरा जाने के क्रम में प्रोफेसर राजेंद्र यादव के नेतृत्व में इचाक मोड़ में स्वागत किया गया । स्वागत करने वालों में प्रोफेसर राजेंद्र यादव, लक्ष्मण यादव ,विष्णु यादव संतोष यादव चंदन यादव अजय यादव संजय यादव आदि थे ।स्वागत के उपरांत इसे इटखोरी के लिए रवाना किया गया ।रेजांगला युद्ध के अमर शहीदों की पवित्र कलश रथ 13 अप्रैल 2025 को बिहार से शुरू हुआ जो पूरे भारत का यात्रा कर 18 नवंबर को दिल्ली में समाप्त होगा।रेजांगला उस समय चर्चा में आया था जब 1962 के भारत- चीन युद्ध के समय 13 कुमाऊं रेजिमेंट की अहीर कंपनी का पराक्रम व बलिदान देखा गया था। जिनकी बहादुर की य...