बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बुलंदशहर के तत्वावधान में तहसील सिकंदराबाद के गांव हरचना में रेजांगला युद्ध के शहीद हवलदार बलवीर सिंह की प्रतिमा का अनावरण समारोह बड़े सम्मान और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर सुजीत यादव, कर्नल छिब्बर और विधायक लक्ष्मी राज सिंह शामिल हुए। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे, जिनमें हरिप्रकाश, कैप्टन गुलवीर सिंह, कैप्टन हुकम सिंह, कैप्टन नरेश कुमार, कैप्टन आनंद कुमार, भूपेंद्र, धर्मेंद्र, रोहतास समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल थे। कैप्टन गुलवीर सिंह ने बताया कि 18 नवंबर 1962 को रेजांगला युद्ध के दौरान हवलदार बलवीर सिंह शहीद हो गए थे। उनकी वीरता और बलिदान को स्मरण करते हुए गांव हरचना में शहीद की प्रतिमा स्थापित की गई और अना...