हरदोई, नवम्बर 18 -- फोटो 17 रेजांगला शौर्य दिवस पर विधायक ने शहीद राजबहादुर यादव को याद किया सवायजपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के खितौली गांव में मंगलवार को रेजांगला शौर्य दिवस के अवसर पर शहीद राजबहादुर यादव सहित सभी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के पौत्र जमील आलम, कारगिल युद्ध में परमवीर चक्र प्राप्त अमर शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के भाई मनमोहन पांडेय शामिल हुए। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट जनों ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। विधायक ने शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। हरदोई पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से भी रेजांगला युद्ध के वीर बलिदानियों ...