हजारीबाग, मई 19 -- बरही प्रतिनिधि। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के वीर शहीदों की स्मृति में निकाली गई रेजांगला रज कलश यात्रा रथ का बरही में भव्य स्वागत किया गया। विधायक मनोज कुमार यादव के नेतृत्व मे यादव धर्मशाला बरही में अंगवस्त्र और माला पहनाकर लोगों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत नारों से वातावरण गूंज उठा। प्रदेश अध्यक्ष पीताम्बर दास ने बताया यह ऐतिहासिक यात्रा देश के विभिन्न राज्यों से होते हुए 18 नवंबर 2025 को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचेगी। यात्रा का उद्देश्य रेजांगला के वीर अहीर सैनिकों की शौर्यगाथा को जन-जन तक पहुंचाना है। बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि रेजांगला युद्ध विश्व की उन चुनिंदा लड़ाइयों में से है, जिसकी वीरता आज भी मिसाल बनकर नई पीढ़ी को प्रेरणा दे रही है। 18 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौर...