आगरा, फरवरी 17 -- सोमवार को आगरा के उभरते हुए पांच खिलाड़ियों को ताइक्वांडो में प्रथम डिग्री ब्लैक बेल्ट प्रदान की गई। दयालबाग स्थित स्वामीबाग हायर सेकेंड्री स्कूल में हुए जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से रेजल सिंह बघेल, गौरांशी कटारा, रामिनी रंजन, समृद्ध सिंह भाकुनी व इशांत कुमार को प्रथम डिग्री ब्लैक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बेल्ट व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। पांचों खिलाड़ियों को मास्टर पंकज शर्मा ने द वर्ल्ड ताइक्वांडो सियोल, साउथ कोरिया की संस्था वर्ल्ड ताइक्वांडो हेडक्वार्टर कुकिवान द्वारा जारी बेल्ट, प्रमाण पत्र, परिचय पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर कुंवर पाल सिंह राना, संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा, इंदु शुक्ला, पिंकी बघेल, अनुप्रिया कटारा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...