हरदोई, दिसम्बर 3 -- मल्लावां। खाना बनाने के दौरान गैस रेगुलेटर सही से बंद न होने पर अचानक आग लग गई। इससे एक घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। समय रहते सिलेंडर बाहर फेंक देने से बड़ा हादसा टल गया। मोहल्ला बंदीपुर निवासी छेदी के घर मंगलवार को बरात लौटकर आई थी। शाम के समय घर की महिलाएँ खाना बनाकर सिलेंडर बंद कर चुकी थीं। लेकिन रेगुलेटर पूरी तरह न बंद होने के कारण गैस रिसाव होता रहा। कुछ देर बाद गैस ने आग पकड़ ली और कमरे में आग फैल गई। अचानक लगी आग से घर में अफरा-तफरी मच गई। परिवार ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए सिलेंडर को बाहर फेंक दिया, लेकिन तब तक आसपास रखा गृहस्थी का सामान धू-धू कर जल चुका था। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर कस्बा पुलिस के सिपाही राजीव कुमार और अंकुर राणा मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू ...