मेरठ, जुलाई 4 -- इंटर उत्तीर्ण कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र यदि कॉलेजों में रेगुलर मोड में प्रवेश नहीं लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा माध्यम में भी स्नातक में प्रवेश लिया जा सकता है। देश के प्रमुख मुक्त विवि में शुमार इग्नू में ऑनलाइन एवं डिस्टेंस मोड में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई है। सभी प्रमुख शहरों के बड़े कॉलेजों में इग्नू अध्ययन केंद्र पर स्नातक कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है। कॉलेजों में विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल एवं कक्षाओं की सुविधा भी दी जा रही हैं। मेरठ में इग्नू के मेरठ कॉलेज, डीएन एवं आरजी कॉलेज प्रमुख अध्ययन केंद्र हैं। यहां से लें प्रवेश की जानकारी इग्नू में स्नातक स्तर पर विभिन्न कोर्स में प्रवेश के लिए वेबसाइट https://www.ignou.ac.in/ से जानकारी हासिल की जा सकती है। छात्र इस वेबसाइट...