गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- गाजियाबाद। संजय नगर स्थित निटरा संस्थान ने राजस्थान के रुमा देवी फाउंडेशन, बाड़मेर के साथ एक महत्वपूर्ण करार किया है। यह करार ऑक (मिल्कवीड) की खेती, फल और फाइबर का रेगिस्तान में प्रचार-प्रसार करने के लिए किया गया है। बुधवार को निटरा महानिदेशक डॉ. एमएस परमार एवं फाउंडेश की रुमा देवी ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। डॉ. एमएस परमार ने बताया कि वस्त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह की पहल पर यह समझौता किया गया है। उन्होंने बताया कि रुमा देवी नारी जगत की एक नामचीन हस्ती हैं, जो राजस्थान के सुदूर इलाकों विशेषकर रेगिस्तानी क्षेत्रों की आधी आबादी में आजीविका कमाने के लिए जागृत कर रही हैं। इसके लिए उन्हें वर्ष 2018 में नारी शक्ति पुरस्कार मिल चुका है। वर्तमान में वह राजस्थान लिव्लिहूड मिशन की ब्रांड एमबेसडर हैं। कई उपलब्धियां भी इन...