लातेहार, सितम्बर 21 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। लीड संस्था के बैनर तले 19 से 20 सितंबर तक दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण का आयोजन रेगाई पंचायत में किया गया। जिसमें रेगाई पंचायत के कुल 35 किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में मुख्य फसल आलू ,टमाटर ,बैगन, मिर्च की खेती की जानकारी दी गई । साथ ही ट्रे विधि से नर्सरी करना और जैविक खाद्य जीवामृत, गंजीवआमृत , नीमअस्त्र आदि बनाने की विधि सिखाया गया। राजेंद्र उरांव द्वारा आलू की खेती का प्रशिक्षण देते हुए बताया गया कि किसान बीज उपचार नहीं करते,जिससे आगे जाकर झुलसा रोग से पौधे ग्रसित हो जाता हैं। बीज उपचार करने की विधि में मैंकोजेब एम45, ट्राइकोडर्मा, पीएसबी, अजेक्टोवेक्टर दवा से बीज का उपचार कर आलू में लगने वाले झुलसा रोग से 90% तक बचाया जा सकता है। साथ ही उचित दूरी में बुवाई कर उत्पादन में वृद्धि किया जा सकत...