मोतिहारी, दिसम्बर 23 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। बनकटवा प्रखंड अंतर्गत रेगनिया बॉर्डर स्थित अगरवा ग्राम में उर्वरक की अवैध भंडारण की सूचना पर छापेमारी की गई। छापेमारी में 1956 बैग खाद बरामद कर जब्त कर लिया। इसमें 1806 बैग यूरिया,100 बैग एसएसपी व 50 बैग एमओपी शामिल है। छापेमारी में आकाश फर्टिलाईजर्स रेगनिया के गोदाम में 81 बैग यूरिया, जावेद खाद भंडार रेगनिया के गोदाम में 370 बैग यूरिया, पुरूषोत्तम यादव के मकान में 650 बैग यूरिया, अरविन्द के मकान में 80 बोरा यूरिया, मदन के मकान में 25 बोरा यूरिया , भवानी खाद भंडार के गोदाम में 600 बोरा यूरिया, 100 बोरा एसएसपी व 50 बोरा एमओपी को जब्त किया गया। यह छापेमारी डीएम के निर्देश पर सोमवार संध्या की गयी। जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा उक्त जब्त उर्वरक को बीजबनी पूर्वी पैक्स व बनकट...