मैनपुरी, जनवरी 16 -- करहल। क्षेत्र के ग्राम मानपुर में 10 जनवरी को हुए रेखा हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपने अपराध का इकबाल कर लिया। खुलासा किया कि रेखा के साथ उसके संबंध हो गए थे लेकिन रेखा गांव के ही एक युवक से बात करती थी। इसी बात से नाराज होकर उसने देखा की हत्या कर दी। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है। करहल क्षेत्र के ग्राम मानपुर में विवाहित रेखा की हत्या कर दी गई थी। करहल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने संदेह के आधार पर रेखा के ममिया ससुर धर्मेंद्र पुत्र तिलक सिंह को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की तो वह पहले तो अपराध को छुपाता रहा लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो वह टूट गया और उसने रेखा की हत्या करने की ब...