नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- दिल्ली की एक अदालत ने रेखा सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा को बड़ी राहत देते हुए उन्हें करीब 12 साल पुराने एक मामले में बरी कर दिया है। यह मामला पूर्व सांसद सज्जन कुमार के खिलाफ कांग्रेस भवन के सामने एक अनधिकृत विरोध प्रदर्शन आयोजित करने को लेकर दर्ज किया गया था। अदालत ने इस मामले में मंत्री के साथ ही नौ अन्य आरोपियों को भी बरी कर दिया। इन सभी आरोपियों के खिलाफ मई 2013 में तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 147 (दंगा), 149 (गैरकानूनी रूप से एकत्र होना), 188 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा) और 427 (50 रुपए या उससे अधिक की क्षति पहुंचाने वाली शरारत) के तहत FIR दर्ज की गई थी। उन्होंने यह प्रदर्शन कांग्रेस कार्यालय के पास किया था। इस केस में 23 सितंबर को दिए अपने आदेश में, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्...