नई दिल्ली, जून 23 -- दिल्ली सरकार का एक विभाग मंगलवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकता है। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोमवार को बताया कि उनकी सरकार दिल्ली में एक दिन में ही 3,400 गड्ढे भरने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेगी। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने मानसून से पहले अपने अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले 1,400 किलोमीटर के सड़क नेटवर्क पर इन गड्ढों की पहचान की है। दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में पहली बार सड़कों को गड्ढा-मुक्त करने के लिए एक ऐतिहासिक और निर्णायक पहल की जा रही है। 24 जून को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) एक दिन के भीतर 3,400 गड्ढों को भरकर 1,400 किलोमीटर से अधिक सड़कों को सुरक्षित, सुगम और मानसून के लिए तैयार करेगा। प्रवेश वर्मा ने कहा- मेरा मानना ​​है कि यह दिल्ली सरकार की ओर से ...