कोडरमा, जून 19 -- कोडरमा। करमा पंचायत के पुतो गांव की रेखा देवी को आखिरकार वृद्ध पेंशन योजना का लाभ मिल गया है। उन्होंने हाल ही में आयोजित जनता दरबार में अपनी आर्थिक कठिनाइयों का हवाला देते हुए उपायुक्त ऋतुराज से पेंशन की मांग की थी। रेखा देवी की गुहार पर उपायुक्त ने तत्क्षण सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को कार्रवाई का निर्देश दिया। जांच के बाद रेखा देवी की पात्रता सुनिश्चित हुई और उनका पेंशन स्वीकृत कर दिया गया। स्वीकृति पत्र उपायुक्त श्री ऋतुराज ने स्वयं उन्हें सौंपा। रेखा देवी ने इसके लिए प्रशासन के प्रति आभार जताया और संतोष व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...