नई दिल्ली, जनवरी 6 -- दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला या तो केनरा बैंक के पूरे शेयर बेचकर इससे बाहर हो गई हैं या फिर उन्होंने इस सरकारी बैंक में अपनी हिस्सेदारी घटा ली है। इस बात का इशारा दिसंबर 2025 तिमाही की हालिया शेयरहोल्डिंग से मिलता है। केनरा बैंक के शेयर मंगलवार को BSE में उछाल के साथ 156.10 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। बैंक के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल के बिल्कुल करीब हैं। केनरा बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 158 रुपये है। वहीं, बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 78.58 रुपये है। बड़े शेयरहोल्डर्स की लिस्ट से गायब है रेखा झुनझुनवाला का नामदिसंबर 2025 तिमाही के हालिया शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला का नाम केनरा बैंक के बड़े शेयरधारकों की लिस्ट से गायब है, जो कि संकेत करता है कि रेखा झुनझुनवाला या तो के...