नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock: सार्वजनिक क्षेत्र के दिग्गज बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बैंक का स्टॉक Rs.131.77 के स्तर तक पहुंच गया, जो इसका नया 52-सप्ताह का उच्च स्तर है। भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम और मजबूत तकनीकी संकेतकों के बीच यह स्टॉक निवेशकों के बीच फोकस में रहा। बता दें कि केनरा बैंक का शेयर आज Rs.130.39 पर खुला और दिन के दौरान Rs.131.77 के उच्च स्तर तक पहुंचा, जबकि दिन का न्यूनतम स्तर Rs.129.38 रहा। दिन भर में कुल 1,46,39,817 शेयरों का लेनदेन हुआ, जिसकी कुल ट्रेड वैल्यू Rs.191.50 करोड़ रही।रेखा झुनझुनवाला ने खरीदे हैं शेयर दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने केनरा बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। ताजा तिमाही आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2025 तिमाही में उन...