नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Federal Bank Share: प्राइवेट सेक्टर के बैंक फेडरल बैंक के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 7 पर्सेंट चढ़कर 227.90 रुपये पर पहुंच गए थे। बैंक के दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे आने के बाद शेयरों में भारी खरीदारी देखने को मिली, जिससे यह अपने अब तक के सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गया। इस तेजी से दिग्गज निवेशक स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला को कुछ ही मिनटों में करीब Rs.67 करोड़ का मुनाफा हुआ।शेयर में उछाल और मार्केट परफॉर्मेंस बता दें कि सोमवार के शुरुआती कारोबारी में फेडरल बैंक का शेयर 5.34% बढ़कर Rs.223.75 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया था। यह पिछले बंद स्तर Rs.212.40 से Rs.11.35 की बढ़त रही। कारोबार के दौरान 5.22 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई, जिससे कुल Rs.11.51...