नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- फेडरल बैंक के शेयर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। फेडरल बैंक के शेयर मंगलवार को BSE में 3 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 246.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले दो महीने में फेडरल बैंक के शेयरों में 24 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस प्राइवेट बैंक के शेयर 320 रुपये तक जा सकते हैं। दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने भी फेडरल बैंक पर अपना दांव बढ़ाया है। फेडरल बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 172.95 रुपये है। 320 रुपये तक जा सकते हैं बैंक के शेयरफोर्ट कैपिटल के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर का फेडरल बैंक पर बुलिश आउटलुक है। उनका अनुमान है कि फेडरल बैंक के शेयर अगले साल तक 300-320 रुपये तक जा सकते हैं। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। फेडरल बैंक...