नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- Rekha Jhunjhunwala PortFolio: दिग्गज निवेशक ने एक बड़ा दांव खेला है। उन्होंने बैंकिंग स्टॉक केनरा बैंक (Canara Bank) को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। बैंक के 31 मार्च 2025 तक के शेयरहोल्डिंग के डाटा के अनुसार रेखा झुनझुनवाला ने 1.46 प्रतिशत हिस्सेदारी केनरा बैंक में हासिल की है। इससे पहले उन्होंने दिसंबर तिमाही में केनरा बैंक के शेयरों को बेच दिया था। लेकिन तब उनकी बैंक में कुल हिस्सेदारी 1.42 प्रतिशत थी। यानी उन्होंने गिरावट के दौरान फिर से केनरा बैंक के शेयरों पर दांव खेला है। बता दें, बीते एक महीने के दौरान इस बैंकिंग स्टॉक की कीमतों में 8 प्रतिशत की तेजी आई है। यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्रालय से मिला कंपनी को 2210 करोड़ रुपये का काम, शेयरों में 5% की तेजीपिछला एक साल रहा है चुनौती पूर्ण पिछला एक साल केनरा बैंक के श...