नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- Federal Bank Share: सोमवार, 15 दिसंबर को फेडरल बैंक के शेयरों ने नया रिकॉर्ड बना दिया। ब्रोकरेज फर्म UBS द्वारा स्टॉक का टारगेट प्राइस बढ़ाने के बाद शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली। UBS ने फेडरल बैंक का टारगेट Rs.250 से बढ़ाकर Rs.310 कर दिया है, यानी करीब 24% की बढ़ोतरी। मौजूदा भाव के मुकाबले इसमें लगभग 19% तक का अपसाइड दिखाया गया है। इसके साथ ही UBS ने बैंक पर अपनी 'Buy' रेटिंग भी बरकरार रखी है, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ। बता दें कि रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 5,90,30,060 शेयर हैं। यह 2.42 फीसदी स्टेक के बराबर है।क्या है डिटेल UBS का मानना है कि आने वाले समय में फेडरल बैंक के ऑपरेटिंग ट्रेंड्स में और सुधार देखने को मिल सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, दूसरी तिमाही में बैंक की क्रेडिट कॉस्ट 15 बेसिस...