नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- रेखा झुनझुवाला (Rekha Juhunjhunwala) के निवेश वाली कंपनी टाइटन लिमिटेड (Titan Company Ltd) के शेयरों में आज करीब 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट भी बुलिश हैं। उन्होंने टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों को BUY टैग दिया है।4700 रुपये सेट किया है टारगेट प्राइस बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने न्यूट्रल से रेटिंग को बढ़ाकर BUY टैग दे दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने 3600 रुपये से टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 4700 रुपये कर दिया है। यानी 1100 रुपये टारगेट प्राइस को बढ़ाया गया है। यह भी पढ़ें- टाटा ट्रस्ट में नई रार, मेहली मिस्त्री के ईमेल ने बढ़ाई टेंशन52 वीक हाई पर शेयर टाइटन लिमिटेड के शेयर बीएसई में आज बुधवार को 3755.05 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन दिन में...