नई दिल्ली, अप्रैल 5 -- रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के निवेश वाले स्टॉक फेडरल बैंक के शेयरों को खरीदने की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दिया है। ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने फेडरेल बैंक (Federal Bank) के शेयरों को BUY टैग दिया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 194.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। यह भी पढ़ें- ट्रंप के टैरिफ का भी इस छोटकू शेयर पर नहीं पड़ा असर, 19% बढ़ा दाम फेडरल बैंक ने केवीएस मेनन को नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति 23 सितंबर 2024 से प्रभावी है। केवीएस मेनन, श्याम श्रीनिवासन की जगह लेंगे।क्या टारगेट प्राइस सेट किया गया है? फेडरल बैंक के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने 'लो रिस्क, लो रिटर्न' कमेंट किया है। ब्रोकरेज हाउस 230 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया...