नई दिल्ली, मई 15 -- शेयर मार्केट में कमजोरी के कारण भारत के कुछ सबसे धनी निवेशकों के लिए मार्च तिमाही तबाही लेकर आई। उनके नेटवर्थ में भारी गिरावट देखी गई, जिससे सभी पोर्टफोलियो डूब गए। प्राइमइन्फोबेस डॉट कॉम के आंकड़ों से पता चलता है कि तीसरी तिमाही की तुलना में उनकी होल्डिंग्स की कीमत में 5% से 31% तक की गिरावट आई है। पोर्टफोलियो वैल्यू का कैल्कुलेशन यूएचएनआई होल्डिंग्स के आधार पर की गई थी, जो संबंधित कंपनियों में इक्विटी बेस के 1% से अधिक थी। ईटी के मुताबिक 31 मार्च 2024 को रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग्स की वैल्यू 68285 करोड़ रुपये थी। 31 मार्च 2025 को यह वैल्यू घटकर 57594 करोड़ रुपये रह गई। झुनझुनवाला को 15.7 प्रतिशत का नुकसान हुआ। आकाश भंसाली के होल्डिंग्स की वैल्यू एक साल में 7690 करोड़ रुपये से घटकर 6975 करोड़ पर आ गई। कुल नुकसान हुआ...