नई दिल्ली, अगस्त 2 -- रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने Nazara Technologies में अपना पूरा हिस्सा बेच दिया है। एक समय में उनकी कंपनी में 10.82 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 111 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस कंपनी में मधुसूदन केला और नितिन कामथ का निवेश है। बता दें, Nazara Technologies गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया सेक्टर की एक चर्चित कंपनी है। मार्च 2025 की शेयरहोल्डिंग के अनुसार Nazara Technologies में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 7.06 प्रतिशत थी। उनके पास कंपनी के 61,83,620 शेयर थे। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के जून की शेयरहोल्डिंग में रेखा झुनझुनवाला का नाम नहीं है। उन्होंने अपनी पूरी हिस्सा बेच दिया है। यह भी पढ़ें- रेलवे स्टॉक को BSNL से मिला Rs.166.38 करोड़ का...